Home मनोरंजन एक तस्वीर की वजह से जाह्नवी कपूर को ट्रोलर्स का करना पड़...

एक तस्वीर की वजह से जाह्नवी कपूर को ट्रोलर्स का करना पड़ रहा सामना..

32
0

बॉलीवुड की अभिनेत्री जाह्नवी कपूर का हाल ही में ट्रेडिश्नल अवतार देखने को मिला हैं। जी हां मौका था बुक लॉन्च का इस दौरान जाह्नवी कपूर साड़ी में नजर आई। हाल ही में जाह्नवी कपूर कॉलिंग सहमत नाम की बुक के लॉन्च इवेंट में पहुंची। जिसकी दौरान की कुछ तस्वीरें सामने आई जो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों को जाह्नवी कपूर के फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं।

वही कुछ ऐसे लोग भी है जो जाह्नवी कपूर को एक तस्वीर की वजह से ट्रोलर्स का सामना करना पड़ रहा है, लोग जाह्नवी की गलती पर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

बुक लॉन्च की एक फोटो में जाह्नवी सभी के संग बुक हाथ में पकड़े हुए पोज दे रही हैं। तस्वीर में उन्होंने गलती से बुक को उल्टा पकड़ा हुआ है। बस फिर क्या जाह्नवी ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं।

लोग तस्वीर में कमेंट कर जाह्नवी को बोल रहे हैं कि बुक उल्टी पकड़ी हुई है। नादान लड़की, बुक को उल्टा पकड़ा हुआ है। एक यूजर ने लिखा कि, जाह्नवी तुमने बुक को उल्टा क्यों पकड़ा है, नासमझ लड़की।

कॉलिंग सहमत एक रियल लाइफ इंडियन स्पाई सहमत पर आधारित है। इस पर मेघना गुलजार की फिल्म राजी कॉलिंग सहमत से इंस्पायर है। इस किताब को हरिंदर सिंह सिक्का ने लिखा है। जाह्नवी कपूर को आप जल्द ही तख्त और गुंजन सक्सेना की फिल्म में नजर आएंगी।