Home मनोरंजन ‘वॉर’ फिल्म ने दूसरे वीकेंड में की ताबड़तोड़ कमाई, सलमान खान की...

‘वॉर’ फिल्म ने दूसरे वीकेंड में की ताबड़तोड़ कमाई, सलमान खान की तीन फिल्मों को छोड़ा पीछे

52
0

ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म वॉर बॉक्स ऑफिस पर थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं। इस फिल्म ने अपने 11वें दिन 11.80 करोड़ की कमाई की थी। वहीं फिल्म के 12 वें दिन के कलेक्शन में रविवार होने के कारण उछाल आई है। बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक फिल्म ने रविवार को लगभग 15 करोड़ का कलेक्शन किया है। और फिल्म ने 12 दिनों में कुल 272.75 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।

और यह इस साल की कबीर सिंह के बाद बॉलीवुड की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। आपको बता दूं कि इस हफ्ते रिलीज हुई फिल्म के कारण इस फिल्म की स्क्रीन्स कम हुई है। पर यह फिल्म फिर भी बहुत अच्छा कलेक्शन कर रही है।

और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान की तीन बड़ी फिल्मों को पिछे छोड़ दिया है। जहां इस फिल्म ने 272.75 करोड़ की कमाई के साथ किक 233 करोड़, प्रेम रतन धन पायो 207.40 करोड़ और भारत का 211 करोड़ की कमाई को पिछे छोड़ दिया है। और इसी के साथ यह फिल्म ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन गई है।