Home शिक्षा MPSC Exams Updates: 14 मार्च को होने वाली महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग की...

MPSC Exams Updates: 14 मार्च को होने वाली महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग की परीक्षा रद्द

46
0

महाराष्ट्र सरकार ने 14 मार्च को होने वाली महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग की परीक्षा को रद्द कर दिया है.

14 मार्च को होने वाली महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग की परीक्षा को राज्य सरकार ने रद्द कर दिया है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने यह फैसला लिया है.

बता दें कि प्रदेश में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी हुई है जिससे फिर से ऐहतियात बरते जाने लगे हैं. इसी मद्देनजर महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग की परीक्षा को भी रद्द करने का निर्णय लिया गया है. महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (MPSC) की प्रीलिम्स परीक्षा 14 मार्च को आयोजित होनी थी. इससे पहले यह परीक्षा 11 अक्टूबर 2020 को होनी थी, लेकिन आयोग की ओर से इसका नया शेड्यूल जारी किया गया.

महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग, महाराष्ट्र स्टेट सर्विस एग्जामिनेशन के जरिये राज्य सरकार के विभिन्न विभागों, ब्लॉक डेवल्पमेंट ऑफिसर, डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस आदि पदों पर नियुक्तियां करता है. कुल 200 पदों पर होने वाली भर्तियों के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. इस परीक्षा में कुल दो पेपर होंगे- जनरल स्टडीज और सिविल सर्विस एप्टीट्यूट टेस्ट.