Home समाचार 10वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका, नेहरू युवा केंद्र संगठन में...

10वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका, नेहरू युवा केंद्र संगठन में निकली 13 हजार से ज्यादा भर्ती…

33
0

नेहरू युवा केंद्र संगठन ने स्वयंसेवकों के पदों पर भर्ती निकाली हैं. ये भर्ती वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए की जाएगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आवेदन करने से पहले वेबसाइट https://nyks.nic.in/ पर जाकर एक बार पूरा नोटिफिकेशन ध्यानपूर्वक पढ़ लें. नीचे नोटिफिकेशन का लिंक दिया गया है.

कितने पदों पर होगी भर्ती
नोटिफिकेशन के मुताबिक कुल 13206 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. 10वीं पास उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं. योग्य युवाओं को एक वर्ष के लिए संगठन के विभिन्न विकास कार्यों व उन्हें ट्रेनिंग दिलाने के लिए नियुक्त किया जाएगा. इस दौरान युवाओं को 5000 रुपए प्रतिमाह का स्टाइपेंड भी दिया जाएगा. इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 29 वर्ष होनी चाहिए.

आवेदन संबंधी महत्वपू्र्ण तिथियां
नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि 5 फरवरी
आवेदन करने की अंतिम तिथि – 20 फरवरी
रिजल्ट की तारीख – 15 मार्च 2021
अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें.

कार्य और अवधि
इन पर चयनित युवाओं की तैनाती 1 अप्रैल 2021 से 31 मार्च 2022 के लिए की जाएगी. युवाओं का काम यूथ क्लबों और डेवलपमेंट विभागों के बीच प्रेरक एजेंट का काम करना होगा. स्वयंसेवकों का काम अपने ब्लॉक के युवाओं की प्रोफाइल बनाना होगा. अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन पढ़ें.