Home समाचार दो दिवसीय दौरे पर संस्कारधानी पहुंचेंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, ‘नेताजी’ की 125...

दो दिवसीय दौरे पर संस्कारधानी पहुंचेंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, ‘नेताजी’ की 125 वीं जयंती पर आयोजित किया जाएगा कार्यक्रम…

18
0

जबलपुर।  केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी है कि नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 125 वीं जयंती पर जबलपुर में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा । 1 मार्च से 6 मार्च तक ये विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जबलपुर के शहीद स्मारक में ये आयोजन होगा। बता दें कि जबलपुर के त्रिपुरी अधिवेशन में नेताजी  कांग्रेस अध्यक्ष बने थे।

वहीं केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी है कि जबलपुर में 6 और 7 मार्च को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का दौरा होगा। राष्ट्रपति जबलपुर और सिंगौरगढ़ का दौरा करेंगे ।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जबलपुर में ASI के सर्किल दफ्तर का भी उद्घाटन करेंगे । बता दें कि केंद्र सरकार ने सिंगौरगढ़ किले के संरक्षण के लिए 26 करोड़ की राशि  आवंटित की है।