Home समाचार इंदौर : बुजुर्गों के साथ हुई अमानवीय घटना को लेकर कांग्रेस ने...

इंदौर : बुजुर्गों के साथ हुई अमानवीय घटना को लेकर कांग्रेस ने मोर्चा खोल मोर्चा, राज्यपाल के नाम सौंपेंगे ज्ञापन…

15
0

इंदौर। बुजुर्गों के साथ हुई अमानवीय घटना को लेकर कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है। इंदौर कलेक्टर और निगमायुक्त को हटाने की मांग पर कांग्रेसी आज प्रदर्शन कर रहे हैं। 

संभागायुक्त कार्यालय में प्रदर्शन के बाद कांग्रेसी नेता राज्यपाल के नाम ज्ञापन ज्ञापन सौंपेंगे। प्रदर्शन में पूर्व मंत्री कांतिलाल भूरिया, विधायक संजय शुक्ला समेत कांग्रेसी नेता बड़ी संख्या में मौजूद है। 

उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश में बुजुर्गों के साथ अमानवीय घटना सामने आई। अभिनेता सोनू सूद ने बुजुर्गों की मदद की अपील इंदौरवासियों से की थी। वहीं अब कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है। बता दें कि अभी भी 11 बुज़ुर्ग लापता है। पुलिस लापता लोगों की तलाशी तेज कर दी है। 

जानें पूरा मामला

29 जनवरी को एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें इंदौर नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा बुजुर्गों के साथ अमानवीय व्यवहार करते देखा गया था। बेसहारा बुजुर्गों को निगम के कर्मचारियों ने जानवरों की तरह ठूंसकर कचरा गाड़ी में भरा और उन्हें शहर से बाहर छोड़ने जा पहुंचे. इस घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बाद में सरकार ने दो कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया था।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मामले में निर्देश देते हुए कहा था कि बुजुर्गों के प्रति अमानवीय व्यवहार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। वहीं, उन्होंने वहां के कलेक्टर को निर्देश दिए कि बुजुर्गों की पूरी देखभाल की जाए।