Home समाचार Signal ने Whatsapp को कॉपी कर लॉन्च किए नए फीचर्स, यूजर्स को...

Signal ने Whatsapp को कॉपी कर लॉन्च किए नए फीचर्स, यूजर्स को मिलेंगे ये फायदे…

35
0

WhatsApp की नई प्राइवेसी पॉलिसी के ऐलान के बाद से ही Signal App के यूजर्स लगातार बढ़ रहे हैं। ज्यादा से ज्यादा यूजर्स को अपनी और खीचने के लिए सिग्नल नए-नए फीचर्स को ला रहा है। Signal ऐप अपने यूजर्स को बिल्कुल WhatsApp जैसा एक्सपीरिएंस देने की कोशिश कर रहा है। इसी वजह से सिग्नल ऐप वॉट्सऐप से मिलते जुलते फीचर अपने प्लेटफॉर्म पर लॉन्च कर रहा है। अब Signal ने 5.3 अपडेट के जरिए एंड्रॉयड और iOS ऐप में चैट वॉलपेपर्स को ऐड किया है। इसके साथ ही सिग्नल ऐप में कॉल्स के लिए के लिए कम डेटा यूज करने के लिए भी एक सेटिंग ऐड किया है। आइए आपको बताते हैं कि Signal के इन फीचर्स के आने से आपको कैसे फायदा होगा।

Signal के नए फीचर्स
चैट वॉलपेपर
सिग्नल यूजर्स अब एंड्रॉयड और iOS ऐप में चैट वॉलपेपर्स को बदल सकते हैं। चैट वॉलपेपर्स के जरिए यूजर्स हर चैट के लिए अलग बैकग्राउंड सेट कर सकेंगे या सभी चैट के लिए डिफॉल्ट बैंकग्राउंड लगा सकते हैं। बता दें कि इस फीचर को कुछ दिन पहले बीटा वर्जन में देखा गया था। इसे यूज करने के लिए यूजर को Signal ऐप की सेटिंग में जाकर Appearance ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद चैट वॉलपेपर पर क्लिक करना होगा।

एनिमेटेड स्टीकर
Signal ऐप में एनिमेटेड स्टीकर के फीचर को भी जोड़ा गया है। आप चाहें तो सिग्नल डेस्कटॉप के लिए ऐनिमेटेड स्टिकर्स भी सेट कर सकते हैं। बता दें कि WhatsApp ने इस फीचर को पिछले साल जुलाई में जोड़ा था।

लो-डेटा मोड
Signal ने लो-डेटा मोड भी ऐड दिया है, जिससे कम डेटा में कॉलिंग की जा सकेगी। इसे यूजर्स कंट्रोल कर सकते हैं। ये डेटा मैनेजमेंट का हिस्सा है। सिग्नल यूजर्स केवल मोबाइल डेटा पर या WiFi पर कॉल करने का ऑप्शन मिलेगा। एंड्रॉयड यूजर्स नई सेटिंग को ऐड करने के लिए अपने प्रोफाइल पर टैप करें और डेटा एंड स्टोरेज सेलेक्ट करें। वहीं, iOS यूजर्स को डेटा यूसेज के नाम वाला ऑप्शन दिखाई देगा। इसके साथ ही आपको ‘Use less data for calls’ सेक्शन भी दिखाई देगा।

‘About’ ऑप्शन
सिग्नल ने WhatsApp के About ऑप्शन को कॉपी किया है। Signal ऐप में अब कस्टम About ऑप्शनस को जोड़ा गया है, जो यूजर को अपने कॉन्टैक्ट और स्टेट्स को ऐड करने का ऑप्शन देता है। यह प्रोफाइल ऑप्शन में मौजूद है। Signal ऐप की सेटिंग मेन्यू में जाकर इसे सेट किया जा सकता है।