Home समाचार पूर्वी लद्दाख में गलवान घाटी में चीन की सेना के साथ हुई...

पूर्वी लद्दाख में गलवान घाटी में चीन की सेना के साथ हुई हिंसक झड़प में शहीद होने वाले कर्नल संतोष बाबू को इस साल महावीर चक्र से नवाजा जाएगा

103
0

नई दिल्ली. पूर्वी लद्दाख में गलवान घाटी में चीन की सेना के साथ हुई हिंसक झड़प में शहीद होने वाले कर्नल संतोष बाबू को इस साल महावीर चक्र से नवाजा जाएगा. गणतंत्र दिवस के मौके पर हर साल देश की रक्षा के लिए जान की बाजी लगाने वाले सैनिकों को वीरता पुरस्कार दिया जाता है. इस बार के गणतंत्र दिवस पर कर्नल संतोष बाबू को मरणोपरांत महावीर चक्र से नवाजा जाएगा.

गौरतलब है कि लद्दाख सीमा पर चीन के साथ भारतीय सैनिकों की हिंसक झड़प में शहादत देने वाले कर्नल संतोष बाबू के साथ 19 और जवान शहीद हुए थे. इसमें नायब सूबेदार सतनाम सिंह और मनदीप सिंह के साथ बिहार रेजमेंट के 12, पंजाब रेजिमेंट के तीन, 81 एमपीएससी रेजिमेंट का एक और 81 फील्ड रेजिमेंट का एक जवान शामिल है.