Home छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल ने जेपी नड्डा पर ली चुटकी, बोले ’नड्डा को...

सीएम भूपेश बघेल ने जेपी नड्डा पर ली चुटकी, बोले ’नड्डा को हम लोग बचपन से जानते हैं..दुकानों में

27
0

रायपुर। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के टाइटल को लेकर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी इन दिनों खूब चुटकी ले रही है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के ऑफिसियल ट्वीटर अकाउंट पर भी ‘नड्डा’ को लेकर चुटकी ली गई है अब खुद सीएम भूपेश बघेल ने भी इस पर चुटकी ली है। ‘ये नड्डा कौन है’ ? के सवाल पर सीएम ने कहा कि ‘नड्डा’ के बारे में हम लोग बचपन से जानते हैं। जो दुकानों में पीले रंग में बिकता है। पहले पांच पैसे में दो नड्डा मिलते थे।

बता दें कि बीते दिन छत्तीसगढ़ कांग्रेस के ऑफिसियल ट्वीटर अकाउंट में भी खाने वाले नड्डा की फोटो शेयर कर सवाल पूछा गया था कि ये कौन है? इसके बाद आज फिर उसी पोस्ट को रिट्वीट कर उत्तर दिया गया है जिसमें लिखा है ‘सही उत्तर- इसे छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश में नड्डा कहा जाता है’।

सही उत्तर- इसे छत्तीसगढ़ एवं मध्यप्रदेश में नड्डा कहा जाता है।

हम तो कहते हैं कि “नड्डा” को भी भाजपा “चौकीदार” जैसा सम्मान दे। हर भाजपाई अपने नाम से पहले नड्डा लिखे।

इस मामले में भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल ने पलटवार करते हुए कहा है कि ये किसी को बताने की जरूरत नहीं है, पूरा देश जानता है कि ‘नड्डा’ कौन हैं और ‘पप्पू’ कौन है।