Home समाचार सीआरपीएफ जवानों के लिए DRDO ने बना डाली ‘रक्षिता’ अब नक्सली इलाकों...

सीआरपीएफ जवानों के लिए DRDO ने बना डाली ‘रक्षिता’ अब नक्सली इलाकों में जवानों को तुरंत मिलेगा मेडिकल ट्रीटमेंट…

26
0

केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) और डिफेंस रिचर्स एंड डेवलपमेंट आर्गेनाइजेशन (डीआरडीओ) दोनों केंद्रीय संगठनों ने मिलकर नक्सली इलाकों में घायल स्थिति में जवानों व आम लोगों की मदद के लिए विशेष रूप से तैयार की गई बाइक एंबुलेंस रक्षिता को सोमवार को लॉन्च किया।

सीआरपीएफ और डीआरडीओ ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में रह रहे आम जन व जवानों की सुरक्षा के लिए आपात चिकित्सा की व्यवस्था को लेकर इस बाइक की लॉन्चिंग की है। नक्सलियों से भिड़ंत के दौरान चोट की स्थिति में सुरक्षा कर्मियों को तत्काल चिकित्सा व्यवस्था मुहैया करना बहुत जरूरी है। कई बार तुरंत इलाज न मिलने के कारण कई जवान दम तोड़ देते हैं। इसी कारण इस बाइक को विशेष रूप से विकसित किया गया है।

गौरतलब है कि देश के छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, ओडिशा, मध्यप्रदेश, पश्चिम बंगाल व आंध्रप्रदेश के कुछ इलाकों को नक्सल प्रभावित माना जाता है। यहां आमतौर नक्सली घटनाएं लगातार सामने आती रहती है। छत्तीसगढ़ के बस्तर, सुकमा व महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में नक्सलियों का कब्जा है।