Home छत्तीसगढ़ राजधानी के छेरीखेड़ी के पास हादसाः गैस टैंकर और डंपर में जोरदार...

राजधानी के छेरीखेड़ी के पास हादसाः गैस टैंकर और डंपर में जोरदार टक्कर, मुंबई-कोलकाता हाईवे को किया गया वन-वे…

22
0

रायपुर। राजधानी के छेरीखेड़ी के पास गैस टैंकर और डंपर में जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद ड्राइवर फंस गया। जिसे निकालने का प्रयास किया जा रहा है। इधर हादसे के चलते हाईवे पर लंबा जाम लग गया।

बढ़ते ट्रैफिक के दबाव को देखते हुए मुंबई-कलकत्ता हाईवे को वनवे किया गया है। कैप्सूल में फंसे ड्राइवर को निकालने के लिए मौके पर डाॅक्टरों की टीम पहुंची है। इसके अलावा फायर ब्रिगेड, पुलिस और डॉक्टरों की टीम मौके पर है।