Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : प्याज का पारा हुआ कम, 45 रुपये किलो पर आया

छत्तीसगढ़ : प्याज का पारा हुआ कम, 45 रुपये किलो पर आया

22
0

प्याज की फसल खराब होने के कारण लगातार महंगे हो रहे प्याज की कीमत में अब सुधार होने लगा है। प्रशासन के सहयोग के प्याज व्यापारियों द्वारा खोले गए सस्ते प्याज के काउंटरों में बुधवार को नया प्याज क्वालिटी के अनुसार 25 से 45 रुपये किलो तक और पुराना प्याज 50 से 55 रुपये किलो तक बिका। कारोबारियों का कहना है कि अब धीरे-धीरे प्याज की कीमत में कमी आने लगी है। थोक कारोबारी अभी भी थोक मूल्य में ही प्याज उपलब्ध करा रहे हैं। राजधानी में अब तक सस्ते प्याज के सात काउंटर खुल चुके हैं। गौरतलब है कि पिछले दिनों प्याज की कीमतों में आई बेतहाशा तेजी के बाद प्याज कारोबारियों ने प्रशासन के सहयोग से ये सस्ते काउंटर खोले। आलू-प्याज थोक व्यापारी संघ के अध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया कि प्याज अभी भी थोड़ा खराब आ रहा है।

लहसुन में तेजी बरकरार-

प्याज के बाद लहसुन की कीमत में तेजी भी बनी हुई है। पहली बार लहसुन की कीमत 200 रुपये किलो से पार हुई है। त्योहार के पहले तक 100 से 120 रुपये किलो में बिकने वाला लहसुन अभी 200 से 240 रुपये किलो तक बिक रहा है। कारोबारियों का कहना है कि इसकी नई आवक शुरू होने के बाद ही कीमत सामान्य होगी।