Home समाचार ऐसी क्या बात हुई कि राहुल गांधी ने मीडिया से बात करते...

ऐसी क्या बात हुई कि राहुल गांधी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष…

51
0

एक ओर सिंधिया के भाजपा में प्रवेश के बाद कांग्रेस और मध्यप्रदेश की सरकार में घमासान मचा हुआ है। इसी बीच कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्क्ष ने मीडिया से बात करते हुए गुरुवार को बड़ा बयान दिया है। राहुल गांधी ने वरिष्ठ नेताओं को राज्यसभा भेजने की बात को लेकर कहा कि मैं कांग्रेस अध्यक्ष नहीं हूं, मैं राज्यसभा प्रत्याशियों पर निर्णय नहीं ले रहा हूं। मैं देश के युवाओं को अर्थव्यवस्था के बारे में बता रहा हूं। मेरी टीम में कौन है, मेरी टीम में कौन नहीं है, इसका कोई मतलब नहीं है।.

इस दौरान राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर भी करारा प्रहार किया है। उन्होेंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं अर्थव्यवस्था पर बात करता हूं। नरेंद्र मोदी और उनकी पॉलिसी ने भारत को खत्म कर दिया है। जो काम नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी और गलत जीएसटी लागू करके किया था, उसका नतीजा आज सामने आ रहा है। ये उसकी शुरुआत है। ये जैसे सुनामी आती है ​ठीक उसी प्रकार है। मोदी के इस फैसले से देश के लाखों करोड़ों युवाओं को नुकसान होगा। युवाओं को मोदी से सवाल पूछना चाहिए कि उन्होंने देश के युवाओं के लिए क्या किया है? क्योंकि आप ही इस देश के भविष्ष्य हो। देश के अरबपतियों का नहीं।