Home जानिए चेहरे पर कितने ही पुराने दाग, धब्बे और गड्ढे हों, इस नुस्खे...

चेहरे पर कितने ही पुराने दाग, धब्बे और गड्ढे हों, इस नुस्खे से हो जायेंगे ठीक….

55
0

खूबसूरत चेहरा किसे अच्छा नही लगता है, लेकिन कई बार हम कामों में इतने मशरूफ हो जाते हैं कि हमे अपने लिए समय ही नही मिल पाटा है और हमारे चेहरे पर दाग धब्बे हो जाते हैं, कुछ लोगों के चेहरे पर मुंहासों या चिकेन पॉक्स के कारण छोटे छोटे गड्ढे हो जाते हैं, जो देखने में बेहद खराब लगते हैं, आज हम आपको एक ऐसा नुस्खा बताने वाले हैं, जिससे आप इन परेशानियों से छुटकारा पा सकते हैं।
इस नुस्खे में आपको एक आलू ले लेना है और इसे छील लेना है, अब इस आलू को एक बाउल में कद्दूकस कर लें, अब इसे छानकर इसका रस निकाल लें, अब इस रस में आधे नींबू का रस मिला लें, नींबू में विटामिन C होता है, जो चेहरे से दाग धब्बे हटाने में मदद करता है, अब इसमें 2 चम्मच बेसन मिक्स कर लीजिये, और एक पेस्ट तैयार कर लीजिये। अब इस पेस्ट को अपनी उँगलियों की मदद से अपने चेहरे पर लगा लीजिये, अब इसे सूखने के लिए छोड़ दीजिए, और जब ये अच्छे से सूख जाये तो इसे नॉर्मल पानी से धो लें, अच्छे परिणाम के लिए इस नुस्झे को दिन में दो बार करें और हर बार ताजा नुस्खा ही तैयार करें, कुछ दिनों तक ऐसा करने से आपके चेहरे के दाग धब्बे दूर हो जायेंगे और गड्ढे भर जायेंगे।