Home समाचार दिल्ली हिंसा पर सरकार से राज्यसभा में कपिल सिब्बल ने पूछा- भड़काऊ...

दिल्ली हिंसा पर सरकार से राज्यसभा में कपिल सिब्बल ने पूछा- भड़काऊ भाषण देने वालों पर कार्रवाई क्यों नहीं की गई?

24
0

राज्यसभा में गुरुवार को एक बार फिर देश की राजधानी दिल्ली में बीते दिनों हुई हिंसा का मुद्दा गूंजा। इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने केंद्र सरकार से कई सवाल दागे। सिब्बल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा ​कि हिंसा पीड़ित अभी भी न्याय के इंतजार में हैं। जब हिंसा हो रही थी तब गृह मंत्री, ट्रंप के स्वागत में व्यस्त थे। भड़काऊ भाषण देने वालों पर कार्रवाई क्यों नहीं की गई?’ उन्होंने दिल्ली पुलिस पर सवाल उठाते हुए कहा, ‘दिल्ली पुलिस ने हिंसा फैलाने में मदद की है।

इस दौरान सिब्बल ने बुधवार को गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बुधवार को सदन में दिए जवाब को पर एक बार फिर कपिल सिब्बल ने पूछा कि दिल्ली हिंसा को लेकर अब तक कितने एफआईआर दर्ज किए गए हैं। आखिर आज 12 मार्च हो गया।’ उत्तर प्रदेश से राज्यसभा सांसद सिब्बल ने कहा कि बालाकोट (पाकिस्तान) में सर्जिकल स्ट्राइक किया, अच्छा किया लेकिन अपने लोगों पर स्ट्राइक क्यों कर रहे हैं। हमको तो छोड़ दें। सिब्बल ने अपनी बात कहने के लिए शायरी का भी सहारा लिया. उन्होंने कहा, ‘बिन खौफ के मैं जब चलने लगा। हवा का रुख भी बदलने लगा। हम हवा का रुख बदलेंगे और आपको (भाजपा) देश तोड़ने नहीं देंगे।’