Home समाचार मनसे के धमकी के बाद ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के मेकर...

मनसे के धमकी के बाद ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के मेकर को…

122
0

लोकप्रिय कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के एक एपिसोड में भाषा को लेकर बवाल मचा हुआ है। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के एक किरदार चंपक लाल (अमित भट्ट ) ने एक एपिसोड में कहा था कि हिंदी मुंबई की भाषा थी। इस बयान से राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) नाराज हो गई और उन्होंने निर्माताओं को धमकी दी है। मनसे की जनरल सेक्रटरी शालिनी ठाकरे ने ट्विटर पर लिखा कहा कि अगर सब टीवी इस बात को स्‍वीकार नहीं करता है कि मुंबई की आम भाषा हिंदी नहीं, मराठी है तो महाराष्‍ट्र के योद्धाओं को सुविचार उनके कानों में लिखना होगा। वह भी मराठी में। विवाद बढ़ने पर शो के मेकर ने माफी मांग ली है। अब ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के मेकर असित कुमार मोदी ने ट्विटर पर एक बयान जारी किया है। उन्होंने लिखा-मुंबई महाराष्ट्र में है और हमारे महाराष्ट्र की राजभाषा मराठी ही है। इसमें कोई डाउट नहीं है। मैं भारतीय हूं, महाराष्ट्रियन हूं और गुजराती भी हूं। सारी भारतीय भाषाओं का सम्मान करता हूं। जय हिन्द।’

पिछले हफ्ते ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के एक एपिसोड में चंपक लाल उर्फ बापूजी ने गोकुलधाम के निवासियों के बीच एक तर्क को हल किया, जो अपनी संबंधित मूल भाषाओं में समाज के नोटिस बोर्ड पर दिन के लिए विचार लिखना चाहते थे। उन्होंने निवासियों से कहा कि देखो, हमारा गोकुलधाम मुंबई में है। और मुंबई का आम भाषा है क्या? हिंदी! इसलिए हम सुविचार हिंदी में लिखते हैं। अगर हमारा गोकुलधाम चेन्नई में होता तो हम सुविचार तमिल में लिखते।

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ने ट्विटर पर एक वीडियो जारी कर लिखा-‘केवल एक चीज जिसे हम फैलाने में विश्वास करते हैं वह है प्रेम और खुशी! अगर हमने अपने शो के माध्यम से किसी भावना को आहत किया है तो हम क्षमा चाहते हैं। हम विविधता में एकता में विश्वास करते हैं और प्रत्येक धर्म और उसकी मातृभाषा के लिए सम्मान करते हैं। मुस्कुराते रहो और देखते रहो तारक मेहता का उल्टा चश्मा!’

वीडियो में शैलेश लोढ़ा कह रहे हैं कि भारत की आर्थिक राजधानी और महाराष्ट्र का खूबसूरत शहर मुंबई है, जहां की स्थानीय और आधिकारिक भाषा मराठी है। हमने पिछले एपिसोड में चंपक चाचा के जरिए ये कहा था कि यहां कि आम भाषा हिंदी है। इसका भावार्थ ये ही था कि मुंबई ने खुले मन से हर प्रांत के लोगों को और हर भाषा को सम्मान दिया है, प्यार दिया है। फिर भी चंपक चाचा की इस बात से किसी को ठेस पहुंची हो तो हम तहे दिल से माफी मांगते हैं। नीला फिल्म प्रोडक्शन द्वारा निर्मित शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ देश के टेलीविजन इतिहास में सबसे लंबे समय से प्रसारित होने वाले शो में शामिल है।