Home समाचार दुनिया भर में करोड़ों स्कूल होंगे, लेकिन क्या आपने कभी ये जानने...

दुनिया भर में करोड़ों स्कूल होंगे, लेकिन क्या आपने कभी ये जानने की कोशिश की कि दुनिया का सबसे बड़ा स्कूल कौन सा है और कहां है, चलिये हम आपको बताते हैं…

56
0

दुनिया भर में करोड़ों स्कूल होंगे, लेकिन क्या आपने कभी ये जानने की कोशिश की कि दुनिया का सबसे बड़ा स्कूल कौन सा है और कहां है, चलिये हम आपको बताते हैं।

भारत के उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित ‘सिटी मोंटेसरी स्कूल’केवल भारत का ही नही बल्कि दुनिया का भी सबसे बड़ा स्कूल है। आपको ये जानकर हैरानी होगी की नर्सरी से लेकर 12वीं तक का ये स्कूल देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में मशहूर है।

सन 1959 में 5 बच्चों के साथ इस स्कूल की शुरुआत हुई थी और इस स्कूल को बनवाने में उस वक्त महज 300 रुपए की लागत आई थी। इस स्कूल की स्थापना डॉ. जगदीश गांधी और डॉ. भारती गांधी द्वारा की गई थी और ये स्कूल ‘आईसीएसई बोर्ड’ द्वारा मान्यता प्राप्त भी है।

ये स्कूल केवल एरिया ही नहीं बल्कि बच्चो की संख्या के मामले में भी दुनिया का सबसे बड़ा स्कूल है। साल 2019 की गणना के मुताबिक़ इस स्कूल में 55,547 बच्चे पढ़ते थे और लखनऊ शहर में ही इस स्कूल के कुल 18 कैंपस हैं।

भारत के इस स्कूल को साल 2002 में यूनेस्को द्वारा पीस एजुकेशन का अवॉर्ड मिल चुका है और इसके साथ ही तिब्बती धर्म गुरु दलाई लामा द्वारा इस स्कूल को ‘Hope of Humanity’ अवॉर्ड भी मिल चुका हैं।