Home जानिए सफ़र के दोरान पैसे छुपाने के ये 9 कमाल के तरीके, चोर...

सफ़र के दोरान पैसे छुपाने के ये 9 कमाल के तरीके, चोर का बाप भी नही लगा पायेगा हाथ जानिए…

38
0

सफ़र यानी ट्रिप पर जाते समय लोग अपने साथ खर्च के लिए पैसे तो लेकर जाते ही हैं। लेकिन पैसों का ध्यान रखना सबसे बड़ी चुनौती होता है। क्योंकि ट्रिप पर जाते समय पैसे चोरी होने का डर रहता है। ज़रा सी लापरवाही आपका नुकसान करा सकती है। इसलिए किसी ट्रिप पर जाते समय पैसों को सही जगह छिपायें,जिससे आप बिना टेंशन के यात्रा कर सकें। चलिए जानते हैं –

1. यदि आपके पास थोड़ा बहुत कैश है तो इनके जूतों के अंदर छिपा सकते हैं।

2. आप अपने पैसों को बच्चों के डायपर में रख सकते हैं, चोर बच्चों का सामान समझ कर उसे हाथ भी नहीं लगाएगा।

3. आप साथ में लेमिनेटड फ़ोटो एल्बम ले जाएं और उसके अंदर पैसे रखें।

4. अपने पहने कपड़ों के अंदर कोई हिडन पाकेट बनाकर, उसमें भी पैसे या जरूर चीज रख सकते हैं।

5. आप थोड़े बहुत पैसे अपने मोबाइल के कवर में छिपा सकते हैं।

6. अपने जूतों के अलावा मोजों में भी पैसे छिपा सकते हैं।

7. यदि आप धूप से बचने के लिए किसी प्रकार की कैप लगा रखी है, तो उसमें भी पैसे रख सकते हैं।

8. पैसे छिपाने का सबसे बेहतरीन उपाय यह भी है कि आप साबुन के अंदर छेद बनाकर उसके अंदर नोटों को रोल बनाकर डाल सकते हैं।

9. आप सैनेटरी पैड्स में भी पैसे रख सकते हैं, किसी को पता भी नहीं चलेगा।