Home जानिए पिता की मर्जी के बिना लव मैरिज तो दूर की बात, 34...

पिता की मर्जी के बिना लव मैरिज तो दूर की बात, 34 साल की उम्र मे भी कोई बॉयफ्रेंड नही बनाया…

58
0

फिल्मी दुनिया मे आकर हर सितारा अपनी मर्जी का मालिक हो जाता है। यहां तक की वह अपने माता पिता की बात भी नही सुनते है। उनके मन को जो अच्छा लगें वह उसे ही करना ठीक समझते है। लेकिन कई ऐसे सितारे भी मौजूद है जो बेशक आज बड़े कलाकार बन चुके है लेकिन आज भी वह अपने माता पिता की बातों को सराखों पर रखते है और उनके मर्जी के खिलाफ जाकर कोई काम नही करते है।

दोस्तों हम जिस अभिनेत्री की बात कर रहें है उनका नाम काजल अग्रवाल है जो साउथ इंडिया की सबसे पॉपुलर और खूबसूरत अभिनेत्रियों मे शामिल है। काजल को लाखों लोग सिंघम गर्ल के नाम से भी जानते है क्योंकि उन्होंने अजय देवगन के साथ सुपरहिट हिंदी फिल्म ‘सिंघम’ मे काम किया था।

काजल अग्रवाल के अफेयर की अफवाहें तो कई बार उड़ चुकी है मगर उनमें किसी तरह की सच्चाई नही है। क्योंकि यह अभिनेत्री अपने पिता की मर्जी के खिलाफ जाकर लव मैरिज तो बहुत दूर कि बात 34 साल की उम्र होने के बावजूद काजल ने कोई बॉयफ्रेंड तक नही बनाया है। यह अभिनेत्री सिंगल है और फिलहाल अपने माता पिता के साथ रहकर खुशहाल जीवन बिता रही है।

काजल अग्रवाल अधिकतर साउथ फिल्मों मे अभिनय करती है उनकी आएं दिन तस्वीरें सामने आती रहती है। बीते दिन वह हैदराबाद एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई उस दौरान काजल पारंपरिक पहनावे मे किसी परी से कम नही रग रही थी। साड़ी पहनने के बाद काजल की सुंदरता और भी बढ़ चुकी है। यह अभिनेत्री काफी संस्कारी है।