Home समाचार अब मिठाई में प्राइज डिस्प्ले के साथ एक्सपायरी डेट भी देना होगा...

अब मिठाई में प्राइज डिस्प्ले के साथ एक्सपायरी डेट भी देना होगा अनिवार्य, खाद्य विभाग ने जारी किया आदेश

30
0

खाद्य विभाग ने मिठाई कारोबारियों को सख्त आदेश जारी किया है।

FCCAI के हवाले जारी आदेश के मुताबिक मिठाई की कीमत के साथ ये भी दिखाना होगा की ये कब बनी है और इसे कब तक उपयोग में लाया जा सकता है।

खराब मिठाई से सेहत को हो रहे नुकसान के बीच FCCAI के आदेश को फूड डिपार्टमेंट ने जिले के सभी मिठाई कारोबारियों के लिए जारी किया है।