Home समाचार भीम आर्मी का प्रमोशन में आरक्षण की मांग पर भारत बंद, दलित-ओबीसी...

भीम आर्मी का प्रमोशन में आरक्षण की मांग पर भारत बंद, दलित-ओबीसी सांसदों-विधायकों के घरों के सामने प्रदर्शन की चेतावनी…

57
0

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने प्रमोशन में आरक्षण को लेकर आज भारत बंद बुलाया है। प्रदर्शनकारी नागरिकता संशोधन कानून , राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर को हटाए जाने की भी मांग कर रहे हैं।

भीम आर्मी चीफ ने ओबीसी, एससी-एसटी और अल्पसंख्यक वर्ग के नेताओं से भी भारत बंद का समर्थन करने की अपील की है। उन्होंने चेताया कि पिछड़े और दलित वर्ग के सांसदों-विधायकों ने अगर समर्थन नहीं दिया तो उनके घरों के सामने भी प्रदर्शन होगा।

भीम आर्मी के भारत बंद के समर्थन में बिहार के दरभंगा में ट्रेन रोकी गई। दरभंगा के लहेरियासराय स्टेशन पर कमला गंगा फास्ट पैसेंजर को रोका गया। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि सरकार प्रमोशन में आरक्षण के लिए अध्यादेश लाए। इसके साथ ही नागरिकता संशोधन कानून, राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर को हटाए जाने की भी मांग प्रदर्शनकारी कर रहे हैं।

जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बाढ स्टेशन पर ट्रेन रोककर नारेबाजी की। पटना पैसेंजर ट्रेन को रोक गया। प्रदर्शनकारी प्रमोशन में आरक्षम के लिए अध्यादेश लाने की मांग कर रहे हैं। वहीं सीएए, एनपीआर और एनआरसी को भी