Home समाचार CAA के विरोध रैली में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाली लड़की...

CAA के विरोध रैली में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाली लड़की को जेल, मौजूद थे ओवैसी, पिता ने कहा- बर्दाश्त नहीं करुंगा…

121
0

नागरिकता संशोधन कानून, राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के खिलाफ प्रदर्शन रैली में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने के मामले में आज कार्रवाई हुई है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने नारे लगाने वाली लड़की के खिलाफ राजद्रोह का केस दर्ज किया है।

गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उसे लड़की को 14 दिन के लिए परप्पाना अग्रहारा की सेंट्रल जेल भेज दिया है। बता दें कि अमूल्या लियोना नाम की लड़की ने गुरुवार को बेंगलुरु में आयोजित AIMIM की एक रैली में ओवैसी की मौजूदगी में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए थे। इसका एक वीडियो में भी सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हुआ था।

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन चीफ असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व में सीएए सहित अन्य कानून के खिलाफ प्रदर्शन रैली निकाली गई थी। बता दें कि जिस समय लड़की ने मंच से पाकिस्तान समर्थित नारे लगाए उस वक्त असदुद्दीन ओवैसी ने उन्हें रोकने की कोशिश भी की थी। अन्य लोगों ने भी माइक छीनने की कोशिश की। बावजूद लड़की बोलती रही।


आज राजद्रोह का केस दर्ज होने के बाद लड़की के पिता की प्रतिक्रिया सामने आई है। उसने कहा है कि बेटी की यह हरकत बर्दाश्त करने के लायक नहीं है। उन्होंने कहा कि मैंने कई बार बेटी को इस आंदोलन से दूर रहने की सलाह दी थी, लेकिन उसने उनकी बात नहीं मानी।