Home जानिए थियेटर के बाहर इन फिल्मों के रिलीज होते ही लग सकती है...

थियेटर के बाहर इन फिल्मों के रिलीज होते ही लग सकती है लंबी लाइन, एक हो सकती है ब्लॉकबस्टर…

16
0

फ़िल्म इंडस्ट्री में हर साल कई छोटे और बड़े बजट की फिल्में बनाई और रिलीज की जाती हैं, बड़ी बजट की फिल्मों में कई बड़े स्टार नजर आते हैं। जिसकी वजह से यह फिल्में रिलीज होने से पहले ही काफी चर्चा में रहती है। इन बड़े बजट और बड़े सितारों की फिल्मों के रिलीज होने का दर्शकों को बेहद बेसब्री से इंतजार रहता है। तो आइए आज हम आपको कुछ ऐसी फिल्मों के बारे में बताते हैं, जिसका इंतज़ार फैन्स को बेसब्री से हो रहा है।

4:- बागी 3 – टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कूपर स्टारर बागी 3 का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म में टाइगर का दमदार एक्शन, फाइट सीक्वेंसेज, वॉर लोकेशन और रिश्तों का इमोशनल टच, सलमान खान की फिल्म टाइगर जिंदा है की याद दिलाता है। फिल्म के ट्रेलर में टाइगर श्रॉफ बड़े मशीनों और हेलिकॉप्टर्स के बीच खतरनाक स्टंट्स करते दिख रहे हैं।

3:- लक्ष्मी बॉम्ब – निर्देशक राघव लॉरेंस द्वारा निर्देशित अक्षय कुमार, कियारा आडवाणी, तुषार कपूर, अश्विनी कलसेकर जैसे बेहतरीन सितारों से सजी यह बहुचर्चित फिल्म साउथ की सुपरहिट फिल्म ‘कंचना’ की रीमेक है। यह फिल्म सलमान खान की फिल्म राधे के साथ रिलीज होगी। 

2:- राधे – बॉलीवुड में भाईजान कहे जाने वाले अभिनेता सलमान खान की आने वाली फिल्म ‘राधे’ का फैंस को काफी बेसब्री से इंतज़ार है। सलमान खान इस फिल्म को लेकर इन दिनो काफी सुर्खियों में है। एक्शन से भरपूर यह फिल्म 22 मई 2020 को रिलीज होगी। फिल्म मे सलमान खान के अलावा दिशा पटानी, जैकी श्रॉफ, रणदीप हुड्डा आदि देखने को मिलेंगे।

1:- सूर्यवंशी – अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अगली फिल्म ‘सूर्यवंशी’ को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। इस फिल्म को रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया है। अक्षय के साथ कटरीना कैफ भी फिल्म में लीड रोल निभाएंगी। बता दें कि ‘सूर्यवंशी’ को करण जौहर और रोहित शेट्टी ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। 27 मार्च को रिलीज होने वाली इस फिल्म में रणवीर सिंह और अजय देवगन भी नजर आएंगे। इस फिल्म का सभी दर्शक बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। दर्शकों और आलोचकों की माने तो यह फ़िल्म ब्लॉकबस्टर हो सकती है।