Home समाचार कमल हासन की मूवी ‘इंडियन 2’ की सेट पर बड़ा हादसा, असिस्टेंट...

कमल हासन की मूवी ‘इंडियन 2’ की सेट पर बड़ा हादसा, असिस्टेंट डायरेक्टर सहित 3 की मौत…

20
0

चेन्नई। कमल हासन की मूवी ‘इंडियन 2’ के सेट पर बड़ा हादसा हो गया। बुधवार देर रात फिल्म के सेट पर अचानक क्रेन गिरने से असिस्टेंट डायरेक्टर समेत तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं, 10 लोग घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है फिल्म के सेट पर निर्माणकार्य चल रहा था, इस दौरान अचानक क्रेन गिर गई।

हादसे में मधु (डायरेक्टर शंकर के पर्सनल डायरेक्टर), कृष्णा (34) (असिस्टेंट डायरेक्टर) और एक स्टाफर चंद्रन (60) की मौत हो गई है। आपको बता दें कि हादसा ईवीपी फिल्म सिटी के नजदीक हुआ है। हादसे को लेकर कमल हासन ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जानकारी दी है।

कमल हासन ने ट्विटर पर लिखा, ‘मैंने बहुत सारे हादसे देखे हैं लेकिन आज जो हादसा हुआ वह सबसे खतरनाक था। मैंने अपने तीन सहयोगियों को खो दिया।

उनके परिवार के सदस्यों का संकट मेरे अपने दर्द से कई गुना ज्यादा है। इस हादसे से लिए मैं दुख और संवेदना जाहिर करता हूं।’ घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उनका उपचार चल रहा है।