Home समाचार अशरफ गनी का अफगानिस्‍तान के राष्‍ट्रपति बनते ही बड़ा बयान, बोले हिंदुस्तान...

अशरफ गनी का अफगानिस्‍तान के राष्‍ट्रपति बनते ही बड़ा बयान, बोले हिंदुस्तान को…

63
0

अफगानिस्‍तान चुनाव आयोग ने बताया की, 50.64 प्रतिशत वोट प्राप्त करने वाले अशरफ गनी को अफगानिस्तान का राष्ट्रपति बनाया जाये. इसके साथ ही अशरफ गनी ने अफगानिस्तान के राष्ट्रपति के तौर पर अपना दूसरा कार्यकाल संभाल लिया हैं. बता दे की, मंगलवार को 28 सितंबर 2019 के चुनाव के अंतिम नतीजे जारी किए गए जिसमे अशरफ गनी को सबसे ज्यादा वोट मिले.

राष्‍ट्रपति बनते ही अशरफ गनी का बड़ा बयान

अफगानिस्‍तान राष्ट्रपति ही अशरफ गनी ने काबुल में संवाददाता सम्मेलन में कहा की, ‘अफगानिस्तान के लोगों की सेवा के लिए ईश्वर उन्हें ताकत दे.मैं भी इबादत करती हूं कि हमारे देश में अमन-चैन हो. साथ ही उन्होंने भारत को लेकर कहा की, हिंदुस्तान को भले ही अमरीका के साथ जो समझोता करना हो वो करे.

लेकिन एक बात रहे की, अमेरिका ने अब्दुल्ला के सहयोगी और ताकतवर नेता मौजूदा उप राष्ट्रपति अब्दुल राशिद दोस्तम के बीच प्रतिद्वंद्वियों के बीच सत्ता को लेकर समझौता कराया था. बता दे की, अशरफ गनी को चुनाव में 50.64 फीसदी वोट मिले जबकि अब्दुल्ला अब्दुल्ला को सिर्फ 39.52 फीसदी वोट मिले.