Home समाचार कोरोना वायरस का असर, दवाईयां हुई महंगी, बढ़ सकते हैं मोबाइल के...

कोरोना वायरस का असर, दवाईयां हुई महंगी, बढ़ सकते हैं मोबाइल के दाम…

43
0

चीन में फैले जानलेवा बीमारी कोरेना वायरस का असर भारतीय अर्थव्यवस्था पर पड़ा है। जिसके चलते अब रोजमर्रा की चीजों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। कीमतों में सबसे ज्यादा तेजी दवाइयों में हुई है। इसके बाद मोबाइल की कीमतों में तेजी आने की संभावना बढ़ गई है।

खबरों की माने तो दर्द के लिए इस्तेमाल की जाने वाली पैरासिटामोल में 40 फीसदी की वृद्धि हुई है तो वहीं बैक्टीरियल इन्फेक्शन से बचने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाली दवाओं में 70 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। बता दें कि भारत चीन से दवाईया मोबाइल समेत कई वस्तुओं का आयात करता है।

वहीं अब कोरोना वायरस के चलते सप्लाई कम हो गई है। जिसके चलते अब अर्थव्यवस्था पर इसका सीधा असर पड़ा है। भारत में दवाइयों के अलावा मोबाइल भी बड़ी मात्रा में चीन से सप्लाई की जाती है। हालांकि सप्लाई कम होने से मोबाइल की कीमतों में अभी उछाल नहीं देखा गया है। लेकिन आने वाले दिनों में मोबाइल की किल्लत बढ़ने के साथ ही कीमतों में इजाफा होना तय माना जा रहा है।

बता दें कि चीन में इस वक्त कोरोना वायरस के चलते हजारों लोगों की मौत हो गई है। खतरनाक वायरस के फैलने के डर से चीन में आवाजाही पूरी तरह अभी बंद कर दी है। साथ ही सामान का प्रोडक्शन भी कम कर दिया गया है। जिससे ग्लोबल सप्लाई (वैश्विक आपूर्ति) को चुनौती मिल रही है। फिलहाल समय रहते स्थिति सामान्य नहीं हुई तो भारत की मुश्किलें बढ़ा सकती है।