Home जानिए धूम 4 का विलेन हुआ फाइनल, जानकर दंग रह जाएंगे आप…

धूम 4 का विलेन हुआ फाइनल, जानकर दंग रह जाएंगे आप…

55
0

एक लंबे समय से धूम सीरिज के चौथे पार्ट की अफवाहें उड़ रही है, कभी ये खबर सामने आती कि फिल्म में सलमान खान व शाहरुख खान विलेन की भूमिका निभाने वाले है। तो कभी ये खबर सामने आती कि फिल्म में प्रभास विलेन बनने वाले है। लेकिन कुछ समय बाद ही इनका नाम फिर से सन्नाटे में चला जाता, तो हम आपको बताने वाले है कि धूम 4 फिल्म में विलेन की भूमिका कौन निभाने वाला है। बता दे कि यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी धूम सीरिज के चौथे पार्ट का विलेन फाइनल हो चुका है, जिसका जल्द ही एनाउंसमेंट भी हो सकता है।

सूत्रों के मुताबिक धूम 4 में अक्षय कुमार विलेन के लिए लॉक हो चुके है, वैसे ये खबर पिछले ही कुछ दिनों से चर्चा में है। लेकिन धूम 4 के प्रोड्यूसर ने अभी भी अक्षय कुमार का नाम सस्पेंस में रखा है, वैसे अक्षय कुमार यशराज फिल्म्स के बैनर तले बन रही फिल्म पृथ्वीराज में काम कर रहे है। जिसमें वो जाने माने निडर और साहसी योद्धा पृथ्वीराज चौहान का रोल निभा रहे है। उनकी पृथ्वीराज फिल्म दिवाली के मौके पर रिलीज होने वाली है।

धूम 4 में अक्षय कुमार का नाम फाइनल हो चुका है और सुनने में ये आ रहा है कि चौथे पार्ट में अभिषेक बच्चन और उदय चौपड़ा दोनों को ही नही देखा जाएगा। जबकि इनकी जगह बॉलीवुड के 2 बड़े एक्टर्स को देखा जा सकता है। वैसे अभी देखते है कि इनकी जगह फिल्म में किसे लिया जाता है।

धूम 4 के निर्देशक की बात करें तो फिल्म का निर्देशन विजय कृष्ण आचार्य करने वाले है, जिन्होंने धूम 3 बनाई थी। वैसे धूम 4 की स्क्रिप्ट तैयार हो रही है और जैसे ही फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार हो जाती है उसी समय फिल्म की बाकी स्टारकास्ट का भी खुलासा कर दिया जाएगा। इस खबर के बाद सभी को धूम 4 के एनाउंसमेंट होने का इंतजार रहेगा।