Home समाचार जहां लगा अफजल के खून से इंक़लाब का नारा वहां गिरिराज सिंह...

जहां लगा अफजल के खून से इंक़लाब का नारा वहां गिरिराज सिंह ने जय श्रीराम के नारे से दहारा…

25
0

बेगूसराय के सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह इन दिनों अपने संसदीय क्षेत्र के नियमित दौरे पर हैं इसी सिलसिले में शुक्रवार को पुलवामा शहीदों एवं CAA के समर्थन में 24 किलोमीटर लंबी भारतवंशी जागरण यात्रा साहेबपुरकमाल से हीरा चौक पचवीर बाजार बलिया बाजार फूल चौक होते हुए बलिया ब्लॉक पर पहुँच बड़ी सभा में तब्दील हो गयी . ये वही फूल चौक है जहाँ सीएए के विरोध में आयोजित धरने में अफजल तेरे खून से इंक़लाब आयेगा जैसे विवादित नारे लगाये गये थे।

इस दौरान काफी संख्या में जिला नेतृत्व प्रदेश नेतृत्व के भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की मौजूदगी दिखी।

सभा को सम्बोधित करते हुए गिरिराज सिंह ने हुंकार भरा और कहा कि जब सहेबपुरकमाल विधानसभा क्षेत्र के बलिया अंतर्गत फूल चौक से जय श्री राम का जयघोष करते हुए विशाल जुलूस निकला तो इलाके के सनातनियों में आत्मविश्वास भर गया। ये जगह संविधान विरोधियों का अड्डा और इस इलाक़े के सामाजिक सौहार्द के लिए ख़तरा बन गया है। इस दौरान डीजे पर जय श्रीराम के गुंजायमान घोष हो रहे थे।