Home समाचार शाहीन बाग वाली ओखला विधानसभा सीट पर बीजेपी…

शाहीन बाग वाली ओखला विधानसभा सीट पर बीजेपी…

27
0

दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो गई है। शाहीन बाग वाले ओखला सीट पर रुझान आना भी शुरू हो गए हैं। 8 फरवरी को हुए मतदान में इस सीट पर कुल 197170 वोट पड़े। वहीं, वोटिंग फीसद 58.84 रहा। बीजेपी से ब्रह्म सिंह मैदान में हैं। आम आदमी पार्टी से अमानतुल्लाह खान । कांग्रेस से परवेज हाशमी भी इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। वर्तमान में इस सीट पर अमानतुल्लाह खान विधायक हैं।

दूसरे राउंड के बाद भी ओखला विधानसभा में भाजपा आगे(54)

भाजपा-7107

आप-5474

कांग्रेस-658

दूसरे राउंड के बाद आम आदमी पार्टी के अमानतुल्लाह खान 1633 वोटों से पीछे चल रहे हैं।

ताजा रुझानों के अनुसार शाहीन बाग में फिलहाल बीजेपी आगे चल रही है।

ओखला विधानसभा से बीजेपी के ब्रह्म सिंह 214 वोट से आगे। ओखला विधानसभा आम आदमी पार्टी 3075, भाजपा 3289।

वहीं अमानतुल्लाह खान ने अपने ट्वीट में 22 हजार वोटों से आगे चलने का दावा किया है।