Home समाचार राहुल गांधी SC-ST एक्ट पर बोले- BJP-RSS की विचारधारा आरक्षण के खिलाफ,...

राहुल गांधी SC-ST एक्ट पर बोले- BJP-RSS की विचारधारा आरक्षण के खिलाफ, हम ऐसा होने नहीं देंगे…

23
0

 सुप्रीम कोर्ट ने एससी एसटी एक्ट पर केंद्र सरकार के संशोधन पर मुहर लगा दी है। कोर्ट का फैसला आने के बाद अब राहुल गांधी ने इस मामले में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी-RSS के डीएनए को आरक्षण चुभता है।

मोदी सरकार की तीखी आलोचना करते हुए कहा कि भाजपा और आरएसएस की विचारधारा आरक्षण के खिलाफ है। वे कभी नहीं चाहते हैं कि एससी एसटी प्रगति करे। वे संस्थागत ढांचे को तोड़ रहे हैं। मैं एससी / एसटी / ओबीसी और दलितों को बताना चाहता हूं कि हम आरक्षण को कभी खत्म नहीं होने देंगे चाहे वह मोदी जी या मोहन भागवत का कितना भी सपना क्यों न हो।

बता दें कि मार्च 2018 में अदालत ने एससी-एसटी कानून के दुरुपयोग के मद्देनजर इसमें मिलने वाली शिकायतों को लेकर स्वत: एफआईआर और गिरफ्तारी के प्रावधान पर रोक लगा दी थी। इसके बाद संसद में अदालत के आदेश को पलटने के लिए कानून में संशोधन किया गया था। संशोधित कानून की वैधता को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई थी।

केंद्र सरकार के किए संशोधन के मुताबिक अब एससी-एसटी एक्ट के खिलाफ अपराधों में अंतिरम जमानत नहीं दी जाएगी। बिना शुरुआती जांच के एफआईआर दर्ज की जाएगी।