Home समाचार निर्भया के दोषियों के खिलाफ नया डेथ वारंट जारी करने के लिए...

निर्भया के दोषियों के खिलाफ नया डेथ वारंट जारी करने के लिए याचिका दायर, सुनवाई आज

21
0

नई दिल्ली। निर्भया केस के चारों दोषियों के खिलाफ नया डेथ वारंट जारी करने के लिए तिहाड़ जेल प्रबंधन द्वारा दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में याचिका दायर की गई है। इस पर आज सुनवाई होगी।

गुरुवार को जेल प्रबंधन की ओर से याचिका दायर की गई थी, जिस पर कोर्ट द्वारा दोषियों को शु्क्रवार तक अपना पक्ष रखने के लिए कहा गया था। बता दें कि निर्भया केस के चारों दोषियों के खिलाफ कोर्ट द्वारा पूर्व में दो बार डेथ वारंट जारी किया जा चुका है, लेकिन हर बार कानूनी हथकंडों के जरिये दोषी अपनी फांसी को टालने में सफल रहे हैं।