Home फैशन Happy Rose Day 2020 Wishes: इन शायरी, Whatsapp Messages और Facebook status...

Happy Rose Day 2020 Wishes: इन शायरी, Whatsapp Messages और Facebook status से अपनों को विश करें

56
0
Valentines day sale banner with paper shiny glitter hearts,poster template.Pink abstract background with shimer hearts ornaments, origami style.Discount flyer,card for february 14.Vector illustration.

Valentine Day करीब आ रहा है और इसकी शुरुआत Rose Day के साथ होती है। 7 फरवरी से Rose Day शुरू हो रहा है और इसकके साथ आप भी अपने दिन की बात उस शख्स तक पहुंचा सकते हैं जिसे आप चाहते हैं। यही मौका है जब आप एक प्यारे से गुलाब और शानदारी मैसेज या शायरी से अपने दिल का हाल बयां कर सकते हैं। हम आपके लिए ऐसे ही कुछ मैसेज, शायरी और Images के साथ Rose Day Greetings लेकर आए हैं जो आपको आएंगे बड़े काम।

गुलाब को प्यार का प्रतीक माना जाता है और इसी प्यार के प्रतीक के साथ प्यार भरे इस हफ्ते ही शुरुआत होती है। इस दिन हर प्यार करने वाला अपने प्रेमी या प्रेमिका को सुर्ख गुलाब देकर अपने प्यार का इजहार करता है। Rose Day को लोक अलग-अलग तरीके से देखते हैं। कोई इसे सिर्फ प्यार से जोड़ता है तो कोई जिंदगी के रंगों से।

Rose Day Shayari, SMS, Images

मेरी आंखों में सिर्फ तेरा ही सुरूर छाया है।

जरा तुम आकर तो देखो एक बार,

तुम्हारे इंतजार में पूरे घर को सजाया है।

मोहब्बत तो सिर्फ एक इत्तेफाक है,

ये तो दो दिलों की मुलाकात है।

मोहब्बत ये नहीं देखती कि दिन है या रात है,

इसमें तो सिर्फ वफादारी और जज्बात है।

ए-हसीन मेरा गुलाब कबूल कर,

हम तुमसे बेइन्तेहा प्यार करते हैं।

अब नहीं इस जमाने की परवाह हमको,

हम अपने इश्क का इजहार करते हैं।

तुम इसे नादानी समझो या शैतानी हमारी,

हम हर घड़ी तुम्हारा इंतजार करते हैं।

टूटा हुआ फूल खुशबू दे जाता है

बिता हुआ पल यादें दे जाता है

हर शख्स का अपना अंदाज होता है

कोई जिंदगी में प्यार तो

कोई प्यार में जिंदगी दे जाता है

तेरी आहट से ही मेरे चेहरे पर मुस्कान आ जाती है,

तेरे होने का अहसास मेरी सांसें बयां कर जाती हैं,

ये खूबसूरत गुलाब तेरी ही यादों का हिस्सा है

जिन्हें देख फिर से वो खुशियां जवां हो जाती हैं

आपके होठों पर सदा गुलाब खिलते रहें

खुदा ना करे आप कभी उदास रहें,

हम आपके पास चाहे रहें ना रहें,

आप जिन्हें चाहें वो सदा आपके पास रहें

Valentines day background with champagne and roses

चुपके से भेजा था मेरे मेहबूब ने मुझे एक गुलाब,

कंबख्त उसकी खुशबू ने सारे शहर में हंगामा कर दिया

Phool Khilte Rahein Zindgi Ki Raah Mein

Hassi Chamakti Rahe Aapki Nigaah Mein

Kadam Kadam Par Mile Khushi Ki Bhaar Aapko

Dil Deta Hai Yehi Dua Baar Baar Aapko

I asked God for Roses

And God gave me garden of Rose

I asked him a drop of water

And God gave me an ocean,

I asked Him for angel

And God gave me you my love!

Happy Rose Day Sweet Heart

Posted By: MONUGAJBHIYE