Home समाचार दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: करोलबाग में जनता देगी आपके विशेष रवि का...

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: करोलबाग में जनता देगी आपके विशेष रवि का साथ या होगी भाजपा की वापसी?

21
0

करोलबाग विधानसभा सीट दिल्‍ली राज्‍य की 70 विधानसभा सीटों में महत्‍वपूर्ण स्‍थान रखती है। मध्‍य दिल्‍ली जिले का हिस्‍सा यह इलाका नई दिल्‍ली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में आता है। करोल बाग सीट इस बार आदिवासी आरक्षित है। करोल बाग सीट 1993 में अस्तीत्व में आया था। इस चुनाव में यहां से भाजपा ने जीत दर्ज की थी। देखा जाए तो यहां भाजपा और दिल्ल की सत्ता धारी पार्टी आप ने एक-एक दशक तक राज किया है। वहीं, कांग्रेस को जनता ने सिर्फ 5 साल राज करने का मौका दिया है।

अनुसूचित जाति बाहुल्य वाले करोल बाग विधानसभा क्षेत्र में 2003 से 2013 तक इस सीट पर बीजेपी का कब्जा था। इससे पहले 1998 में यह सीट कांग्रेस के हाथ में थी। वहीं 2013 और 2015 से इस सीट पर आप के विशेष रवि का कब्जा रहा है।

आंकड़े पिछले चुनाव के

2015 विधानसभा चुनाव

उम्मीदवारपार्टीवोटवोटिंग परसेंटेज
आम आदमी पार्टीविशेष रवि67,42959.80
भाजपायोगेंद्र चंदोलिया34,54930.64
कांग्रेसमदन खोरवाल9,1448.10
बसपायोगेश5590.50

2013 विधानसभा चुनाव

उम्मीदवारपार्टीवोटवोटिंग परसेंटेज
आम आदमी पार्टीविशेष रवि35,81835.06
भाजपासुरेंद्र पाल रतवाल34,06833.34
कांग्रेसमदन खोरवाल29,35828.73
बसपाजवाहर सिंह1,2001.17

किस पार्टी से कौन है चुनावी मैदान में
करोल बाग विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर दो बार के विधायक विशेष रवि को चुनावी मैदान में उतारा है। जबकि कांग्रेस गौरव धनक पर दांव खेला है और भाजपा ने योगेंद्र चंदोलिया को ​जीत का जिम्मा सौंपा है।

मतदाताओं का आंकड़ा
करोलबाग सीट अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित है। इस सीट की कुल आबादी में अनुसूचित जाति की जनसंख्या का अनुपात 40.59 फीसदी है। 2019 की मतदाता सूची के मुताबिक 1,73,939 मतदाता 183 मतदान केंद्रों पर वोटिंग करेंगे। 2015 के चुनाव में 68.48% मतदान हुए थे। बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को क्रमशः 30.64%, 8.11% और 59.8% वोट पड़े थे।