Home समाचार सुप्रीम कोर्ट ने शाहीन बाग में प्रदर्शन कर रहे लोगों को हटाने...

सुप्रीम कोर्ट ने शाहीन बाग में प्रदर्शन कर रहे लोगों को हटाने के मामले में कही ये बात…

71
0

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली भाजपा के एक नेता से शाहीन बाग में प्रदर्शन कर रहे लोगों को हटाने संबंधी उनकी याचिका पर सुनवाई की तारीख जल्दी दिये जाने के लिए मंगलवार को संबद्ध अधिकारी के पास जाने को कहा. भाजपा नेता नंद किशोर गर्ग ने अदालत से दिल्ली और नोएडा को जोड़ने वाले अहम मार्ग पर संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ करीब दो महीने से चल रहे प्रदर्शन के कारण निवासियों को आ रही समस्या पर गौर करते हुए अपनी याचिका पर तत्काल सुनवाई करने का अनुरोध किया है.

प्रधान न्यायाधीश एस ए बोबडे की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा, ‘आप याचिका का उल्लेख करने वाले अधिकारी के पास जायें’ प्रदर्शन के कारण दिल्ली के विभिन्न मुख्य मार्ग ट्रैफिक समस्या का सामना कर रहे हैं. कालिंदी कुंज-शाहीन बाग मार्ग और ओखला अंडरपास पर यातायात प्रतिबंध लगाये गये हैं.