Home समाचार 225 रुपए बढ़ाए गए गैस सिलेंडर के दाम, बजट से पहले लगा...

225 रुपए बढ़ाए गए गैस सिलेंडर के दाम, बजट से पहले लगा करारा झटका…

63
0

देश में जहां एक ओर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में आम बजट पेश कर रही थी, तो वहीं दूसरी ओर देश की जनता को बड़ा झटका लगा है। दरअसल आम बजट से पहले कामर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में अप्रत्याशित बढ़ातरी हुई है। कामर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 224.98 रुपए बढ़ाए गए हैं। कीमतों में बढ़ोतरी के साथ अब कारोबारियों को 1550.02 रुपए भुगतान करने होंगे। बढ़े हुए दाम शनिवार सुबह से लागू हो गए हैं।

वहीं दूसरी ओर घरेलू गैस उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर है। पेट्रोलियम कंपनियों ने इस माह घरेलू रसोइ गैस के दामों में बढ़ोतरी नहीं की है। यानी फरवरी माह में भी लोगों को (14.2 किलो) वाला सिलेंडर 749 रुपए का ही मिलेगा। उपभोक्ताओं के खातों में 238.10 रुपए की सब्सिडी आएगी।

कितने बढ़े दाम

एलपीजी गैंस सिलेंडर के दामजनवरी 2020दिसंबर 2019नवंबर 2019
14.2 किलो749.00 रुपये730.00 रुपये716.50 रुपये
19 किलो1325.00 रुपये1295.50 रुपये716.50 रुपये
5 किलो276.00 रुपये269.00 रुपये264.50 रुपये