Home समाचार राजधानी भोपाल में RSS की बड़ी बैठक, मोहन भागवत बीजेपी के सालभर...

राजधानी भोपाल में RSS की बड़ी बैठक, मोहन भागवत बीजेपी के सालभर के कामकाज का लेंगे ब्यौरा…

35
0

मध्य प्रदेश में डेरा डाले संघ प्रमुख मोहन भागवत अब प्रदेश में बीजेपी से सालभर के कामकाज का हिसाब लेंगे। भागवत पांच और छह फरवरी को भोपाल में संघ से जुड़े आनुशांगिक संगठनों की बैठक लेंगे। इसमें बीजेपी के बड़े नेताओं को भी शामिल किया जाएगा।

मिली जानकारी के अनुसार इस बैठक में बीजेपी को सत्ता गंवाने के बाद सालभर में किए काम का हिसाब देना होगा। नेताओं को बीजेपी के कब्जे वाली झाबुआ विधानसभा उपचुनाव की हार का भी असल कारण बताना होगा, तो आने वाले दो विधानसभा उपचुनाव में जीत की रणनीति भी बतानी होगीं इस दौरान मोहन भागवत प्रदेश बीजेपी में चल रही खींचतान को लेकर भी मंथन करेंगे।