Home समाचार बजट घोषणा से पहले आई राहत की खबर, प्याज की कीमतों में...

बजट घोषणा से पहले आई राहत की खबर, प्याज की कीमतों में आई बड़ी ​गिरावट…

33
0

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की बजट घोषणा से पहले आम लोगों के लिए राहत की खबर है। करीब तीन महीने से 120 रुपए किलो बिकने वाला प्याज अब लुढक़कर 30 रुपए किलो के स्तर पर आ गई है। बता दें कि आज केंद्रीय बजट पेश होने वाला है। इसे लेकर लोगों में राहत की कई सारेें उम्मीदें है।

इस बीच प्याज की कीमतों में कमी हुई है। प्रदेश की सबसे बड़ी चोइथराम मंडी में आयातित प्याज के साथ लोकल प्याज़ आना शुरू हो गई है। इंदौर मंडी में 70 गाड़ी रोजाना प्याज की आ रही है। प्याज के भाव ऊपरी स्तर से धीमी गति से आने वाले दिनों में ओर घटते।

बेस्ट क्वालिटी प्याज 3000 से 3400 रुपए बिका किंतु बड़ी मात्रा में बिक्री 3000 रुपए में हुई। प्याज एवरेज 2800 से 2900,गोल्डी 2200 से 2400 रुपए की क़ीमत में बिक रहा है। मंडियों में नए प्याज की आवक से कीमतों में गिरावट आई है। मंडी में सबसे ज़्यादा प्याज नासिक और खंडवा से भी आ रहा है।

महाराष्ट्र,गुजरात और राजस्थान से नए प्याज की आवक आ रही है। मंडी में अफगानिस्तान और तुर्की से आयातित प्याज अब नहीं मंगाया जा रहा है,क्यूंकि पहले का माल ही लोगो ने नहीं खरीदा है। इस बार प्याज का रकबा चालू सीजन में 9.34 लाख हेक्टेयर का अनुमान है,जबकि पिछले साल रकबा 7.6 लाख हेक्टेयर था,बीते मानसून भारी बारिश से प्याज की फसल खराब होने पर कीमतें आसमान छू गई थीं। लेकिन अब जनता ने राहत की साँस ली है।