Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के खिलाफ NCP विधायक ने खोला मुंह, कहा-...

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के खिलाफ NCP विधायक ने खोला मुंह, कहा- घोंट दिया था लोकतंत्र का गला…

34
0

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को लेकर शिवसेना सांसद संजय राउत द्वारा दिए बयान पर जमकर बवाल हुआ था। इसके बाद संजय राउत को माफी मांगनी पड़ी थी। इसी बीच कांग्रेस के सहयोगी दल के विधायक और महारष्ट्र सरकार जीतेंद्र आव्हाड के मंत्री ने एक बार फिर बतौर प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के कामों पर सवालिया निशान लगाए हैं। उन्होंने इंदिरा गांधी के कार्यकाल में दौरान पूरे देश में लगाए गए आपातकाल को लेकर निशाना साधा है। साथ ही उन्होंने देश की मौजूदा मोदी सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर भी हमला बोला है। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी ने भी लोकतंत्र का गला घोंटने की कोशिश की थी। जिसके कारण जेपी आंदोलन हुआ था।

दरअसल महाराष्ट्र के बीड में संवैधानिक रक्षा महासभा का आयोजन किया गया था। इस आयोजन में उद्धव ठाकरे सरकार के मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता जीतेंद्र आव्हाड ने सभा को संबोधित करते हुए कहा है कि इंदिरा गांधी ने भी लोकतंत्र का गला घोंटा था। कोई भी उनके खिलाफ बोलने के लिए तैयार नहीं था। इसके बाद अहमदाबाद और पटना में प्रदर्शन शुरू हुआ और जेपी आंदोलन की शुरुआत हुई। जिसके कारण उनकी हार हुई। महाराष्ट्र और देश में इतिहास अपने आप को दोहराएगा। इस कार्यक्रम में बीजी कोल पाटिल, तीस्ता सीतलवाड़, मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य मौलाना अबू तालिब रहमानी और जेएनयू की छात्र दीपशिखा धर भी मौजूद थी।

इस दौरान जीतेंद्र आव्हाड ने देश के मौजूदा हालात पर मोदी सरकार पर प्रहार करते हुए कहा है कि एक बार फिर देश में छात्रों का संगठन उभरेगा और लोगों को आजादी देगा।