Home अन्य अब गूगल पे से भी कर सकेंगे फास्टैग रिचार्ज, ऐसे एक्टिवेट करें...

अब गूगल पे से भी कर सकेंगे फास्टैग रिचार्ज, ऐसे एक्टिवेट करें यूपीआई ऑप्शन

64
0

अब आप अपनी गाड़ी के फास्टैग को गूगल पे एप के जरिए भी रिचार्ज कर सकते हैं। गूगल ने अपनी मोबाइल पेमेंट सर्विस ऐप गूगल पे ने ऐप में एक नया फीचर जोड़ा है। ऐप में यूपीआई रिचार्ज ऑप्शन जोड़ा गया है, जिसके जरिए आप आसानी से फास्टैग अकाउंट रिचार्ज करके टोल पर होने वाली असुविधा से बच सकेंगे। रिचार्ज करने के लिए यूजर को अपना फास्टैग अकाउंट गूगल पे ऐप से लिंक करना होगा।

आजकल गाड़ियों में लगने वाला फास्टैग एक इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन सिस्टम है जो भारत सरकार की नेशनल हाईवे ऑथोरिटी द्वारा संचालित किया जा रहा है। यह रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन तकनीक पर काम करता है, जिसके जरिए टोल नाके पर बिना रूके टोल टैक्स दिया जा सकता है। फास्टैग को 15 जनवरी से हर वाहन के लिए लागू कर दिया गया है। अब तक भारत सरकार 70 लाख फास्टैग कार्ड जारी कर चुकी है।

गूगल पे एप से ऐसे रिचार्ज करें अपना फास्टैग

— गूगल पे से फास्टैग रिचार्ज करने के लिए, सबसे पहले दोनों अकाउंट को आपस में लिंक करना होगा।

— इसके लिए गूगल पे ऐप ओपन करना फास्टैग कैटेगरी को सर्च करना होगा। हम बिल पेमेंट सेक्शन के अंदर मिलेगी।

— इसके बाद फास्टैग रिचार्ज ऑप्शन को सिलेक्ट करें और उस उस बैंक को सिलेक्ट करें जिनसे फास्टैग जारी किया है।

— इसके बाद अगली स्क्रीन पर व्हीकल नंबर एंटर कर, पेमेंट विद बैंक अकाउंट पर क्लिक करें।

— इसमें आप फास्टैग अकाउंट बैलेंस भी देख सकते हैं।