Home अंतराष्ट्रीय पालतू कुत्ते ने मालकिन का पासपोर्ट फाड़कर चीन के वुहान जाने से...

पालतू कुत्ते ने मालकिन का पासपोर्ट फाड़कर चीन के वुहान जाने से रोका, यहां कोरोनावायरस फैला है…

30
0

पालतू जानवरों को किसी भी खतरे का आभास काफी पहले ही हो जाता है। कई बार ये पालतू संकेत भी देते हैं। जिससे अंजाने में ही उनकी मालिक की जिंदगी बच जाती है, भले ही मालिक को इसका एहसास कुछ वक्त बाद हो। 

पिछले दिनों ताइवान में ऐसा ही हुआ। यहां एक गोल्डन रिट्रीवर फीमेल डॉग ने अपनी मालिकन का पासपोर्ट फाड़ दिया। इस पासपोर्ट को देखकर मालकिन का गुस्सा सातवें आसमान पर था। मालकिन को चीन के वुहान शहर जाना था। फटे पासपोर्ट के कारण उनकी ट्रिप रद्द हो गई थी। कुछ दिन बाद मालकिन को एहसास हुआ कि उसकी डॉग किमी ने पासपोर्ट फाड़कर उसकी जान बचाई है। 

चीन में 132 लोगों की मौत 

दरअसल, चीन के हुबेई प्रांत का वुहान शहर कोरोनावायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है। इसका असर 12 से ज्यादा देशों पर देखा जा रहा है। चीन में अब तक इससे 132 लोगों की मौत हो चुकी है। चार हजार से ज्यादा मामलों की पुष्टि हुई है। यह वायरस चीन के अलावा अमेरिका, फ्रांस, जापान, ताईवान, नेपाल, ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर, थाईलैंड और वियतनाम में भी फैल चुका है।

मालकिन ल्यूनर न्यू ईयर का जश्न परिवार के साथ नहीं मना पाई थी 
किमी की मालिकन ने पासपोर्ट फाड़े जाने के बाद उसकी फोटो सोशल नेटवर्किंग साइट पर डाली थीं। जब वुहान में कोरोनावायरस फैलने पर एडवाइजरी जारी हुई, तो उन्होंने फिर से वे तस्वीरें शेयर कीं। उन्होंने लिखा, “क्या आप लोगों को मेरा पासपोर्ट याद है? थ्रोबैक, यह बच्चा (गोल्डन रिट्रीवर फीमेल डॉग किमी) वाकई मेरी सुरक्षा कर रहा है। मेरा पासपोर्ट फटने के बाद वह वायरस वहां जा पहुंचा जहां असल में मुझे जाना था। अब मैं जब इसके बारे में सोचती हूं तो काफी सुकून मिलता है। संयोग से तुमने मेरा ट्रिप रुकवा दिया। मेरा पासपोर्ट फट जाने के चलते ही मैं ल्यूनर न्यू ईयर का जश्न परिवार को साथ मना पाई।