Home समाचार सीएए, एनआरसी, एनपीआर – इन सबमें क्या आप हैं कंफ्यूज़

सीएए, एनआरसी, एनपीआर – इन सबमें क्या आप हैं कंफ्यूज़

44
0

नागरिकता संशोधन क़ानून (सीएए), नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर (एनपीआर), नेशनल रजिस्टर ऑफ़ सिटिज़न (एनआरसी) – क्या इन तीनों को अब तक आप समझ नहीं पाए हैं.

क्या नेताओं के बयान और सोशल मीडिया पर पोस्ट पढ़-पढ़ कर आप भी कंफ्यूज़ हो गए हैं.

बीबीसी की नई कोशिश है, आप तक इन सब विषयों पर सही जानकारी पहुंचाने की.

चैट बॉट के ज़रिए आप भी समझिए इन तीनों में क्या रिश्ता है.

चैट बॉट का इस्तेमाल करने के लिए स्क्रिन के नीचे जाएं और जिन सवालों का जवाब चाहते हैं उस पर क्लिक करें

क्लिक

source: bbc.com/hindi