Home समाचार साइबर क्रिमिनल्स से रहें सावधान ! कारोबारी को लगाया 11 करोड़ का...

साइबर क्रिमिनल्स से रहें सावधान ! कारोबारी को लगाया 11 करोड़ का चूना…

22
0

देशभर में साइबर क्राइम के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. साइबर क्रिमिनल्स इतने शातिर हैं कि पल भर में वो आपको करोड़ों का चूना लगा सकते हैं. गुजरात से साइबर क्राइम की ऐसी ही सनसनीखेज घटना सामने आई है. साइबर अपराधियों ने एक कारोबारी से 11 करोड़ की धोखाधड़ी की है. पुलिस का दावा है कि ये अब तक का सबसे बड़ा साइबर फ्रॉड का मामला है.

अहमदाबाद के 62 साल के कपड़ा कारोबारी से 11 करोड़ 6 लाख रुपये की ऑनलाइन धोखाधड़ी हुई है. अहमदाबाद के निवासी प्रतापराय अवतानी ने अपनी शिकायत में कहा है कि साइबर हैकर्स ने पहले उन्हें कई बीमा पॉलिसियां खरीदने और ज्यादा रिटर्न दिलाने का वादा किया. फिर उन्होंने फीस और दूसरे चार्ज के नाम पर और पैसा इन्वेस्ट करने के जाल में फंसा लिया.

क्रिमिनल्स ने जाल में फंसाते हुए कहा कि उनको निवेश के बदले 30 करोड़ तक की बड़ी रकम मिलने वाली है. जिसके बाद कारोबारी ने जून 2016 और दिसंबर 2019 के बीच 186 अलग-अलग खातों में पैसे जमा किए. इसी तरह 30 करोड़ के झांसे में आकर कारोबारी से 11 करोड़ 6 लाख रुपये की ऑनलाइन धोखाधड़ी की गई. इस मामले में कारोबारी ने 96 लोगों को आरोपी बनाते हुए केस दर्ज कराया है.