Home समाचार ब्राजील में भारी बारिश में मरने वालों की संख्या 57 हुई

ब्राजील में भारी बारिश में मरने वालों की संख्या 57 हुई

19
0

रिया डी जनेरियो – ब्राजील में भारी बारिश के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 57 हो गयी है।

दक्षिण शहर मिनस गेरैस में सबसे अधिक लोगों की मौत हुई है। यहां पर बारिश के कारण 48 लोगों की जान गयी है। नागरिक सुरक्षा कार्यालय ने सोमवार को यह जानकारी दी। इससे पहले मूसलाधार बारिश में मरने वालो की संख्या 37 और लापता लोगों की संख्या 27 बतायी गयी थी।

सुरक्षा कार्यालय ने बताया कि बेलो होरिजोंटे शहर में आठ लोगों की मौत हुई है और अन्य 19 लापता हैं।

बेलो होरिजोंटे में 24 जनवरी को 171.8 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गयी थी जो पिछले 110 वर्षों में अब तक सबसे अधिक बारिश है। लगातार बारिश होने के खतरे को देखते हुए मिनस गेरैस में स्थित 99 शहरों में आपातकाल की घोषित कर दी गई है। पूरे क्षेत्र में कम से कम 20 हजार लोग घरों में बाढ़ का पानी घुसने और भूस्खलन की घटनाओं के चलते घर छोड़ने का मजबूर हो गये हैं।