Home समाचार बाबा रामदेव ने साधा नसीरुद्दीन शाह पर निशाना, कहा- ‘उन्हें पूरे परिवार...

बाबा रामदेव ने साधा नसीरुद्दीन शाह पर निशाना, कहा- ‘उन्हें पूरे परिवार सहित मैं भयमुक्त…

42
0

योग गुरु बाबा रामदेव ने अभिनेता नसीरुद्दीन शाह पर निशाना साधा है। उन्होंने एक टीवी साक्षात्कार में कहा, ‘नसीरुद्दीन शाह को मैं पूरे परिवार सहित भयमुक्त पतंजलि में रखने को तैयार हूं। वो अपनी फिल्म शूटिंग के लिए जाएं और वापस पतंजलि में आकर रहें।’ रामदेव नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर साक्षात्कार में अपनी बात रख रहे थे, तभी उन्होंने नसीरुद्दीन शाह को लेकर ये बयान दिया।

एनडीटीवी को दिए साक्षात्कार में उन्होंने कहा, ‘जो हिंदुस्तान का नागरिक है, उसे किस बात का डर। जब मुझे डर नहीं है तो किसी मुसलमान को भी डर नहीं होना चाहिए। और इस देश का वो मुसलमान जो देशभक्त है, समझदार है, जिसे कोई बहका नहीं सकता, वो डरा हुआ नहीं है। नसीरुद्दीन साहब डर रहे हैं ना… मैंने उन्हें परिवार सहित पतंजलि में आमंत्रित कर लिया है, पूरे परिवार के साथ यहां आकर बस जाओ।’

‘विदेश में देश की बदनामी होती है’

उन्होंने आगे कहा, ‘ये देश जितना बीजेपी और नरेंद्र मोदी का है, उतना ही विपक्ष का भी है। ऐसे आंदोलनों से विदेश में देश की बदनामी होती है। सड़क पर धरना प्रदर्शन करना ठीक नहीं है, जितना हिंदू को रहने का अधिकार है उतना ही मुस्लिमों को भी इस देश में रहने का अधिकार है। उन्हें डर क्यों है? देश में एक तरह का काल्पनिक भय तैयार किया जा रहा है।’

शाहीन बाग जाना चाहते हैं रामदेव

इस दौरान बाबा रामदेव ने ये भी कहा कि वह शाहीन बाग जाएंगे। सीएए का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा कि वह किसी के पक्ष या विपक्ष में नहीं हैं लेकिन अपनी बात रखेंगे। रामदेव ने कहा कि भारत के किसी मुसलमान को निकाला नहीं जा सकता है। हालांकि इसके बाद पतंजलि के प्रवक्ता एसके तिजारावाला ने कहा कि बाबा रामदेव को दिल्ली पुलिस से शाहीन बाग जाने की इजाजत नहीं मिली है। साथ ही उन्होंने कहा कि रामदेव शाहीन बाग जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और जैसे ही इजाजत मिलेगी वो जाएंगे।