Home जानिए NZ vs IND : कीवी कप्तान केन विलियमसन ने इसे बताया हार...

NZ vs IND : कीवी कप्तान केन विलियमसन ने इसे बताया हार की वजह…

59
0

ऑकलैंड में भारत के खिलाफ पहला टी-20 छह विकेट से गंवाने के बाद कीवी कप्तान केन विलियमसन ने कहा कि भले ही वह मैच गंवा बैठे लेकिन उनके खिलाडिय़ों ने अच्छा प्रदर्शन किया। विलियमसन बोले ऑकलैंड का मैदान काफी छोटा है। यहां पर लक्ष्य का बचाव करना हमेशा मुश्किल रहता है। हमें रात को ड्यू फैक्टर ने प्रभावित किया। इस कारण हमें ज्यादा मौके नहीं मिले।
विलियमसन ने कहा कि मैदान छोटा था ऐसे में हमारी टीम ने पहले खेलते हुए 200+ रन बनाए लेकिन टीम इंडिया के प्लेयरों को पूरा श्रेय जाता है। बल्लेबाजी में वह बिल्कुल अलग थे। हमने बॉलिंग से कुछ प्रैशर बनाने की कोशिश की लेकिन भारत के एक्सपीरियंस साइड ने ऐसा होने नहीं दिया। भारत पिछले लंबे समय से दबाव वाली गेम खेलता रहा है। ऐसे में वह ऐसी गेम खेलने में काफी अच्छा है।
विलियमसन ने अपने प्लेयरों की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि भारती तेज गेंदबाजी आक्रमण के आगे कीवी बल्लेबाजों ने अच्छी लय दिखाई। हमें शुरुआत अच्छी मिली। उसके बाद मैंने और रोस टेलर ने स्कोर तेजी से आगे बढ़ाया। कोशिश रहेगी कि सीरीज के आगामी मैचों में यही लय बनाए रखें।