Home जानिए ‘तानाजी’ फिल्म ने तोडा इतनी फिल्मो का रिकॉर्ड की आप भी जानकर...

‘तानाजी’ फिल्म ने तोडा इतनी फिल्मो का रिकॉर्ड की आप भी जानकर हैरान रह जाओगे…

78
0

इस फिल्म में अजय देवगन ने मराठा योद्धा तानाजी मालसुरे का किरदार निभाया है. वहीँ सैफ अली खान उदयभान राठौड़ के किरदार में नजर आये हैं. फिल्म में इनके अलावा काजोल और शरद केलकर जैसे कलाकार भी शामिल हैं.

मशहूर ट्रेड वेबसाइट Sacnilk के मुताबिक तानाजी ने 13वें दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 7.72 करोड़ रूपये की कमाई की है. इस कलेक्शन के साथ ही फिल्म ने 43 फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बता दें, इन फिल्मों में अक्षय कुमार की गुड न्यूज और सलमान खान की दबंग 3 भी शामिल हैं. आइये सबसे पहले 13वें सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 50 फिल्मों के बारे में बात करते हैं जिनमे तानाजी को 7वां स्थान मिला है.

टूटे 43 फिल्मों के रिकॉर्ड
अजय देवगन की फिल्म तानाजी ने 13वें दिन अक्षय कुमार की गुड न्यूज (4.77 करोड़ रूपये) और सलमान खान की फिल्म दबंग 3 (3.47 करोड़ रूपये) को पछाड़ दिया है. इसके अलावा संजू (6.25करोड़ रूपये), उरी (6 करोड़ रूपये), पद्मावत (6 करोड़ रूपये), टाइगर जिंदा है (5.84करोड़ रूपये), सिम्बा (5.31 करोड़ रूपये), बाजीराव मस्तानी (5.06 करोड़ रूपये), 3 इडियट्स (4.77 करोड़ रूपये), चेन्नई एक्सप्रेस (4.51 करोड़ रूपये), सिंघम (4.50 करोड़ रूपये) और वॉर (4.40 करोड़ रूपये) जैसी कुल 43 फिल्मों को पछाड़ दिया है.

आपको बता दें, तानाजी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हो चुकी है. क्योंकि 150 करोड़ रूपये के बजट में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुल 190.43 करोड़ रूपये की कमाई कर चुकी है. इसके साथ ही इस फिल्म ने सिर्फ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर ही 40.43 करोड़ रूपये का प्रॉफिट कमा लिया है. बता दें, यह फिल्म अभी सिनेमाघरों में जमकर कमाई कर रही है.