Home समाचार लाखों की धोखाधड़ी का केस दर्ज टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सहित...

लाखों की धोखाधड़ी का केस दर्ज टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सहित तीन लोगों के खिलाफ, जानिए क्या है पूरा मामला…

38
0

 महाराष्ट्र के एक ट्रैवल ऐजेंसी ने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन सहित तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। बताया जा रहा है कि तीनों के खिलाफ एक ट्रैवल ऐजेंसी के संचालक ने 20 लाख की धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया गया है। वहीं, मोहम्मद अजहरुद्दीन ने इस मामले को झूठा करार देते हुए, अपने कानूनी सलाहकारो से मदद लेकर कार्रवाई करने की बात कही है।

मिली जानकारी के अनुसार औरंगाबाद के सिटी चौक पुलिस स्टेशन में दानिश टूर्स एंड ट्रेवल्स की ओर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और सांसद मोहम्मद अजहरुद्दीन सहित तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है। ट्रैवल ऐजेंसी के संचालक ने बताया कि अजहरुद्दीन ने विदेश यात्रा के टिकट बुक करवाए थे, लेकिन अब तक उसके पैसे नहीं दिए हैं। वहीं, जब पैसे की मांगे गए तो अजहरुद्दीन आश्वासन देते रहे। लेकिन लंबे समय तक पैसे के लिए सिर्फ आश्वासन मिला तो ट्रैवल ऐजेंसी के संचालक ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है।