Home फैशन Bridal look को जरा हटके बनाएगी ओवर साइज्ड ज्वैलरी, इन स्टार्स से...

Bridal look को जरा हटके बनाएगी ओवर साइज्ड ज्वैलरी, इन स्टार्स से करें कॉपी

46
0

आजकल ओवर साइज्ड ज्वैलरी का ट्रेंड काफी है. आज देखते हैं लेटेस्ट ‘ओवरसाइज्ड ज्वेलरी’ के ट्रेंड, जिन्हें देखकर आप आइडिया ले सकते हैं और बॉलीवुड दीवाज से इंस्पिरेशन लेकर शादी में ट्राई कर सकती हैं.

शादी हर लड़की का सपना होता है. शादी के लुक में कोई भी कमी न रह जाए और वो अपनी शादी में सबसे सुंदर दिखे इसके लिए हर लड़की तमाम कोशिशें करती है. शादी का जोड़े से लेकर ज्वैलरी तक ब्राइड्स अपने लुक को दूसरों से जुदा दिखाने के लिए कई बार ट्राई करती हैं, लेकिन थक हारकर उन्हीं पुराने लुक्स को कैरी कर लेती हैं. इस शादी के सीजन में आप भी दुल्हन बनाने जा रही हैं या आने वाले समय में बनने वाली हैं तो पुराना फैशन छोड़िए, इस बार ओवर साइज्ड ज्वैलरी को ट्राई कीजिए.

आजकल ओवर साइज्ड ज्वैलरी का ट्रेंड काफी है. आज देखते हैं लेटेस्ट ‘ओवरसाइज्ड ज्वेलरी’ के ट्रेंड, जिन्हें देखकर आप आइडिया ले सकते हैं और बॉलीवुड दीवाज से इंस्पिरेशन लेकर शादी में ट्राई कर सकती हैं.