Home जानिए अजय देवगन की तान्हाजी और दीपिका की छपाक, ने आठवें दिन की...

अजय देवगन की तान्हाजी और दीपिका की छपाक, ने आठवें दिन की कितनी कमाई…

49
0

 बीते हफ्ते रिलीज हुई दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘छपाक’ अजय देवगन की फिल्म ‘तान्हाजी- द अनसंग वॉरियर’ से कमाई के मामले में पिछड़ गई है। दोनों फिल्म 10 जनवरी को रिलीज हुई थीं। एसिड अटैक जैसे संवेदनशील मुद्दे पर बनी छपाक को पॉजीटिव रिव्यू मिले लेकिन कमाई के मामले में वो कमाल नहीं कर सकी है।आठ दिन में छपाक की कमाई

बॉक्स ऑफिस ऑफ इंडिया के आंकड़ों के मुताबिक, आठ दिनों में छपाक की कमाई 26.5 करोड़ हो गई है। फिल्म ने अपने दूसरे शुक्रवार (17 जनवरी) को 75 लाख की कमाई की है। दीपिका की छपाक ने रिलीज के दिन (शुक्रवार, 10 जनवरी) साढ़े चार करोड़, शनिवार को साढ़े छ करोड़, रविवार को सात, सोमवार को दो, मंगलवार और बुधवार को सवा दो, गुरुवार को एक करोड़ 25 लाख की कमाई करते हुए पहले हफ्ते में 25 करोड़, 75 लाख कमाई की। दूसरे शुक्रवार को फिल्म ने 75 लाख कमाए, जिसके बाद फिल्म की कुल कमाई 26 करोड़, 50 लाख है।