Home मनोरंजन खत्म हो चुका है सलमान खान का टाइम! बॉलीवुड पर अब राज...

खत्म हो चुका है सलमान खान का टाइम! बॉलीवुड पर अब राज करते हैं ये 5 सितारे…

89
0

5. ऋतिक रोशन

आमिर खान के बाद यदि मिस्टर परफेक्शनिस्ट का दर्जा किसी और को दिया जाए तो वह रितिक रोशन होंगे. क्योंकि वह हर रोल में फिट बैठते हैं, चाहे फिल्म वॉर हो या सुपर थर्टी. 2019 के बॉक्स ऑफिस किंग रितिक रोशन रहे. उनकी अपकमिंग फिल्म कृष 4 है.

4. टाइगर श्रॉफ

रितिक रोशन के बाद टाइगर श्रॉफ बॉलीवुड के एक्शन किंग कहलाएंगे. इस 29 वर्षीय अभिनेता ने बागी और वॉर जैसी एक्शन थ्रिलर फिल्म दिए हैं. अब आने वाली फिल्म बागी 3 है, जो 6 मार्च 2020 को रिलीज होगी.

3. शाहिद कपूर

शाहिद कपूर के स्ट्रगल की लंबी कहानी है. उन्होंने विवाह और चुप चुप के जैसी ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म दिए हैं. 2019 में आई फिल्म कबीर सिंह ने उनके करियर की चैप्टर ही बदल दी. अब वे बॉलीवुड के टॉप रेटेड अभिनेता है, उनकी अगली फिल्म जर्सी है.

2. प्रभास

2002 में प्रभास ने डेब्यू किया था. लेकिन असली सफलता फिल्म बाहुबली से मिली है. उनकी स्टारडम का फायदा 2019 में साहो में देखने को मिला था. इस सुपरस्टार ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म दिए हैं.

1.अक्षय कुमार

हर मामले में तीनों खान को टक्कर देता है. वह तेजी से अमीर हो रहे हैं अभिनेताओं की सूची में पहले नंबर पर है. इन्हें बॉक्स ऑफिस किंग कहते हैं. इनकी फिल्मों से गैरेंटी होती है कि यह हिट हो जाएगी, इसलिए 2020 में उनकी चार फिल्में आ रही है. जिसमें सूर्यवंशी, लक्ष्मी बॉम्ब, हेरा फेरी 3 और पृथ्वीराज है.